मध्यप्रदेश के इंदौर में जांच करने गए दल पर पथराव

इंदौर। मध्य प्रदेश में, खासकर इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। मंगलवार को एक ही दिन में आई दो अलग-अलग रिपोर्टो में इंदौर में 37 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। इनमें से 20 मरीजों में कोरोना की पुष्टि मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब डेढ़ बजे हुई। इससे प्रदेश का आंकड़ा एकदम बढ़कर 87 पर पहुंच गया।



गनीमत है कि इंदौर के अलावा अन्य बड़े शहरों में स्थिति नियंत्रण में है। मंगलवार को एक अन्य रोगी की मौत के साथ राज्य में अब तक कुल छह मरीजों की मौत हुई है। बुधवार को इंदौर के टाटपट्टी बाखल में कोरोना की जांच करने गई टीम पर एक वर्ग के लोगों ने पथराव कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात काबू में किए।


कर्फ्यू तोड़ सड़क पर उतरे 100 लोग


लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए इंदौर के टाटपट्टी बाखल में बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे स्वास्थ्य विभाग के करीब सात लोगों की टीम कोरोना की स्क्रीनिंग कर रही थी। चार-पांच घरों में स्क्रीनिंग का काम हुआ था कि अचानक स्वास्थ्यकर्मियों पर एक वर्ग विशेष के लोगों ने ईट के टुकड़े और पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। देखते-देखते करीब 100 लोगों की भीड़ सड़क पर उतर आई। इसके बाद बियाबानी की ओर से दूसरे गुट के लोग भी विरोध में सामने की ओर जमा होने लगे। घबराए स्वास्थ्यकर्मी पथराव के बीच जीप में बैठकर वहां से भागे। करीब 20 मिनट बाद पुलिस की टीमें वहां पहुंची। जमा लोगों से पुलिस ने बातचीत कर उन्हें शांत करने की कोशिश की। बाद में क्षेत्रीय लोगों की मध्यस्थता से मामला शांत किया गया।


पॉजिटिव मरीजों के स्वजन हैं इंदौर में मिले नए 37 मरीज


मंगलवार को इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मिले सभी 37 मरीज पूर्व में पॉजिटिव मिले मरीजों के ही स्वजन हैं। उन्हें स्वास्थ्य विभाग ने पहले से ही आइसोलेट कर रखा है। फिर भी इन नए पॉजिटिव मरीजों के संपर्क आने वालों की जानकारी जुटाई जा रही है ताकि उन तक पहुंचकर संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके। इंदौर के सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जडि़या ने बताया कि पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस पर नियंत्रण के लिए अब आइसोलेशन में रखे लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं।