कपड़ों से खुद बनाएं मास्क, सरकार ने बताया बनाने का तरीका


सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के कार्यालय की तरफ से लोगों को घर पर मास्क बनाने का तरीका बताया गया है। एक मैनुअल जारी कर लोगों को पुरानी बनियान, टी-शर्ट और रूमाल की मदद से प्रभावी मास्क बनाने की जानकारी दी गई है।


यह मास्क वायरस के प्रसार को 70 प्रतिशत तक रोकने में कारगर है। कोरोना के प्रसार को रोकने की दिशा में सरकार लगातार लोगों को यह संदेश दे रही है कि मास्क लगाकर रहें। मास्क लगाए रहने से किसी संक्रमित की छींक या खांसी से हवा में फैले वायरस को अपनी सांस तक पहुंचने से रोकना संभव है। विशेष रूप से भी़ड़भाड़ वाली जगहों पर रहने वालों को अनिवार्य तौर पर मास्क लगाना चाहिए। मैनुअल में कहा गया है कि मास्क को नियमित तौर पर पानी, साबुन और एल्कोहल आदि से साफ करते रहना चाहिए।